marksheet of Jyoti rathore intermediate topper of up board इंटर टॉपर ज्योति की मार्कशीट चौंका देगी आपको

webmaster
By -
0

ज्योति राठौर ने किया यूपी टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ की ज्यो‌‌ति राठौर ने टॉप किया है। उन्होंने 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए हैं। वह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम की छात्रा हैं।

ज्योति की मार्कशीट आपको चौंका सकती है। उन्होंने 97.20 फीसदी अंक पाए हैं और सभी विषयों मे डिस्टिंग्शन पाया है। हिंदी में उन्हें 100 अंकों में 94 अंक मिले हैं। हिंदी के पहले प्रश्न पत्र में 46 और दूसरे प्रश्नपत्र में 48 अंक पाया। दोनों प्रश्नपत्र 50-50 अंकों के थे।

ग‌‌णित में उन्होंने 96 अंक पाया है। पहले प्रश्नपत्र में उन्होंने 46 और दूसरे प्रश्नमत्र में 50 में से 50 अंक पाए हैं। कम्‍प्यूटर, फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी ज्यो‌ति ने ऐसा ही शानदार प्रदर्शन किया है।

प्रायो‌गिक परीक्षा में पूरे के पूरे नंबर

ज्यों‌ति ने कम्प्‍यूटर मे कुल 99 नंबर पाए हैं। पहले प्रश्नपत्र में उन्हें 30, दूसरे में 29 और प्रायोगिक परीक्षा में 40 नंबर मिली हैं। प्रायोगिक परीक्षा 40 नंबर की ही थी। 

फिजिक्स में उन्हें 98 नंबर मिले हैं। फिजिक्स के पहले प्रश्नपत्र में 34 और दूसरे प्रश्नपत्र में 34 नंबर पाए हैं। प्रायोगिक परीक्षा में 30 में से 30 नंबर पाए हैं। ‌फिजिक्स और केमिस्ट्री के पहले और दूसरे पेपर 35-35 अंकों के थे। 

ज्योति को केमिस्ट्री के पहले पेपर में 34 और दूसरे पेपर में 35 नंबर मिले हैं। केमिस्ट्री की प्रायो‌गिक परीक्षा में उन्हें 30 अंक मिले हैं। केमिस्ट्री में ज्योति के कुल 99 अंक हैं। 

इंटरमीडिएट में मानसी जायसवाल और स्नेहा संयुक्त रूप से दूसरे स्‍थान पर रही हैं। दोनों ने 500 अंकों में 485 अंक प्राप्त किए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)