1 फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे बिहार के तीन लाख नियोजित शिक्षक

webmaster
By -
0

समान काम के लिये समान वेतन की मांग को लेकर बिहार के नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल करने का मन बना लिया है. शिक्षकों ने रविवार को एलान किया कि वो 31 जनवरी तक इस मांग के पूरा नहीं होने की स्थिति में 1 फरवरी से हड़ताल पर चले जायेंगे.

उनकी ये हड़ताल समान काम के लिये समान वेतन की मांग को लेकर होगी. हड़ताल का एलान प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षकों ने किया है. शिक्षकों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो इंटर, मैट्रिक दोनों की परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.

इसका फैसला पटना के गांधी मैदान में सभी 23 नियोजित शिक्षक संगठनों ने बैठक कर के लिया. मालूम हो कि कोर्ट के आदेश के बाद नियोजित शिक्षक लगातार सरकार पर समान काम के लिये समान वेतन देने का दवाब बना रहे हैं. हड़ताल के एलान के बाद सरकार की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि फरवरी महीने में ही बिहार में परीक्षाएं होती हैं.

https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-teachers-of-bihar-calls-strike-from-first-of-february-1164850.html

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)