आइसीएसइ परीक्षा में बेटियां अव्वल

आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बिहार के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रीइशिता 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ राजधानी में टॉपर बनी है. वहीं,12वीं में संत जेवियर की छात्रा कुहू कुमारी साइंस  में 94.2 फीसदी अंकों के साथ पटना में अव्वल रही.  इसी स्कूल की छात्रा जे सिंह कॉमर्स में  93.5 फीसदी और अजिता पटनायक ने कला में 93. 5 फीसदी अंकों के साथ पटना में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post