Shubh Budhvar Ganesha Images And Quotes ( शुभ बुधवार श्री गणेश के इमेजेस और कोट्स )
बुधवार यह गणेशजी का वार माना जाता है. यहाँ पर गणेशजी के बारे में इमेजेस है…अपने मित्र एवं परिवार से बुधवार को गणेशजी के इमेजेस शेयर करे.
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
शुभ बुधवार गणपति बाप्पा मौर्या
॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
शुभ प्रभात शुभ बुधवार
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है।
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला हैं।
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…!!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
“माता पिता के चरणों में जो ब्रह्मांड देख पाया
वही देव इस जगत में प्रथम पूज्य बन पाया।।”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
“आओ शुरू करें
अच्छे काम, अच्छे विचार,
अच्छे व्यवहार से जीवन का
श्रीगणेश करें…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
असंतुलन का कारण, इच्छाओं का जो ‘अवशेष’ हैं,
संतुलन सिखाने में जो ‘विशेष’ हैं,
वे ही ‘श्री गणेश’ हैं!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
“पार्वती सुत शिव के लाल, मूषक जिनकी सवारी है,
वो एकदंताय, गणाधीशाय, जगत के पालनहारी हैं.
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
प्रथम पूजा गणेशा तू है विघ्नहर्ता
सब की मनोकामना पूर्ण करे तू है सुखकर्ता
मनमोहक तेरी सूरत है प्रिय तुम्हें मोदक है
बिना विघ्न के कार्य सफ़ल करे तू है दुखहर्ता
माता का आज्ञाकारी बात है तेरी निराली
पिता तेरे शिव शंकर तू है सब का गणेशा
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
“प्रथम पूज्य हो आप
शिव जी का अंश हो आप
पार्वती माँ के दुलारे हो आप
रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो आप
मूषक के सवार हो आप
विघ्न विनाशक हो आप
भक्तो के रक्षक हो आप
गजानं गणेश हो आप
शुभ बुधवार- गण नायकाय गण देवताय गणा ध्यक्षाय धीमहि
खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
मेरा भक्तिपूर्ण नमन
स्वीकार करें ओ देवा
मंगल मूर्ति मेवा
करें सब मिलके हम सेवा ”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
“हे लम्बोदर हे गजानन
पधारों तुम मेरे घर आंगन,
कुमकुम,केसर और चंदन
करे लगा कर हम अभिनंदन,
एकदन्त तुम, सिद्धीविनायक
मंगलमूर्ति, मूषक वाहन,
अष्टसिद्धि महागणपति, यशस्कर
गौरीसुत तुम प्रथमेश्वर,
हे उमापुत्र, हे विघ्नेश्वर
हे विश्वराज पधारों मेरे घर…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Content Sources https://educratsweb.com/3722-content.htm
You May Like This
Join our Telegram Channel https://t.me/eduvibeschannel
if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com >>
Very useful article information on Ganesha. Thanks for sharing. From Brass Idols
ReplyDeleteIndian Online Shopping website