दर्शकों को पसंद आ रही है सुनैना

दर्शकों को पसंद आ रही है सुनैना


सुनैना को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं . मौर्य टीवी पर शुक्रवार को 8.30 बजे प्रसारित होनेवाली धारावाहिक सुनैना अब सबकी पसंद बनती जा रही है. भ्रष्टाचार पर आधारित इस धारावाहिक की कहानी जाने-माने निर्देशक प्रकाश झा ने खुद लिखी है. इसकी कहानी शुरू होती है सुनैना नामक लड़की से, जो एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की है , जिसके पिता को घूसखोरी के आरोप में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है. यह सदमा सुनैना की मां नहीं सह पाती है और उनका देहांत हो जाता है. सुनैना का भाई अपने पिता के दुश्मनों से बदला लेने के लिए नक्सली बन जाता है. घर की स्थिति खराब होने व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद माता-पिता के अधूरे ख्वाब को पूरा करने के लिए सुनैना सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है और अंतत: आइएएस अधिकारी बन जाती है. अधिकारी बनने के बाद सुनैना को भी उन्हीं परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है , जिससे कभी उसके पिता का सामना हुआ था, लेकिन सुनैना हारती नहीं है . वह जम कर परिस्थितियों को सामना करती है .श्री ओम क्रिएशन के बैनर तले बनी इस धारावाहिक में सुनैना की भूमिका शिल्पी शुक्ला निभा रही हैं. इसके निर्माता अंजू शर्मा और संजय कपूर हैं . निर्देशक चंदर बहल हैं.



Read more: http://bihar.infozones.in/view_article.php?page=155#ixzz1aIWHy7cZ


Post a Comment

Previous Post Next Post